December 27, 2025

संवाददाता

कानपुर।  चकेरी थाना क्षेत्र में बंद मकान से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। मकान मालिक पिछले कुछ दिनों से बीमार था, जिसके कारण वह मकान में ताला लगाकर अपने भाई और मां के पास रहने के लिए चला गया था। इसी का फायदा उठाकर चोर घर में घुसे और लाखों का माल पार कर ले गए।
पड़ोसियों ने जब घर का ताला टूटा देखा तो पीड़ित को जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी है। वहीं पीड़ितों से तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है, जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके।
चकेरी थाना क्षेत्र के न्यू आजाद नगर निवासी सुनील कुमार गन फैक्ट्री में काम करते हैं। छह महीने पहले उनकी पत्नी पूनम की मौत हो चुकी है। वह घर पर अपने छोटे बेटे के साथ रहते थे। बीते दिनों उन्हें पीलिया हो गया था और ठीक तरीके से देखरेख नहीं हो पा रही थी।
बीमार होने के कारण सुनील 23 नवंबर को अपने भाई और मां के साथ रहने के लिए अर्मापुर चले गए थे। इस दौरान घर पर ताला लगा हुआ था। चोर इसी बात का फायदा उठाते हुए घर में घुसे और घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी की। पीड़ितों ने बताया कि घर से छह लाख से ज्यादा का सामान चोरी हुआ है, जिसमें करीब 50-60 ग्राम सोने के जेवर भी थे।
पीड़ित ने बताया कि 23 नवंबर को वह अपने भाई के घर  रहने चला गया। इसके बाद 3 दिसंबर को वह अपने घर आया था और कुछ सामान लेकर वापस चला गया था। तब तक सारी चीजें ठीक थी। 

उनके पास जब पड़ोसियों का फोन आया कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है। जिसके बाद परिवार के सभी लोग घर पहुंचे तो पता चला कि चोरी हो गई है। जिसके बाद पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है, जिससे कि आरोपियों की पहचान की जा सके।
चकेरी थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी पुलिस की हिरासत में होंगे। 

Related News