December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  बाबूपुरवा कॉलोनी में प्राइमरी टीचर के घर चोरी हो गई। चोर देर रात छत से घर में घुसे और खिड़की तोड़कर अलमारी का लॉकर खोल लिया। 

घर से टीचर की बहन के लाखों के जेवरात और 60 हजार रुपए कैश गायब मिले। सुबह जब बहन ने भाई दूज पर मिठाई मंगाने के लिए पर्स खोला, तब चोरी का पता चला। सूचना पर बाबूपुरवा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
बाबूपुरवा कॉलोनी निवासी दिनेश दुबे अजीत गंज स्थित प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं। परिवार में पत्नी माया, तीन बेटे अविनाश, राहुल और रोहित के साथ ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली बहन सुमन रहती हैं। दिनेश ने बताया कि दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के लिए उन्होंने और सुमन ने 60 हजार रुपए निकाले थे, जिन्हें पूजा के बाद सुमन के पर्स में रख दिया गया था।
रात खाना खाने के बाद सभी अपने कमरे में सो गए। रात करीब 3 बजे चोर खिड़की तोड़कर घर में घुसे और पर्स में रखे 60 हजार रुपए के साथ लॉकर में रखे सोने के जेवर कानों के टॉप्स, नाक की कील, दो पायल और दो लॉकेट उड़ा ले गए। चोरी गया माल करीब दो लाख रुपए बताया गया है।
सुबह करीब 8 बजे सुमन ने भाई दूज पर मिठाई मंगाने के लिए पर्स खोला तो चोरी का पता चला। घर में बाकी सामान जस का तस मिला, जिससे शक है कि चोरों को पैसों और जेवर की पूरी जानकारी थी। 

सूचना पर बाबूपुरवा पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर जांच शुरू कर दी गई है।