July 1, 2025

संवाददाता

कानपुर। फतेहपुर का एक युवक नाबालिग लड़की को अपने साथ अहमदाबाद ले जा रहा था। कानपुर में बजरंग दल के लोगों ने उसे झकरकटी बस अड्‌डे से पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि नाबालिग चोरी-छिपे उसके साथ जा रही थी। युवक के पास कानपुर से अहमदाबाद तक का ट्रेन का टिकट भी मिला। बजरंग दल के पदाधिकारियों ने दोनों को कर्नलगंज पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने नाबालिग लड़की के परिजनों को सूचना दी । जिसके बाद परिजन लोग थाने पहुंचे।
फतेहपुर के कृष्ण बिहारी नगर निवासी 22 साल का तासुब उर्फ ओवैस अपने मोहल्ले की 16 साल की नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर भाग निकला।
कानपुर में झकरकटी बस अड्‌डे में दोनों पर बजरंग दल के पदाधिकारियों की नजर पड़ गई। पूछताछ की तो सामने आया कि तासुब ने मोहल्ले में रहने वाली नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद उसका धर्मांतरण कराकर निकाह करना चाहता है। इस वजह से उसे अपने साथ अहमदाबाद के बापू नगर लेकर जा रहा था।
लड़की रात में 12 बजे चोरी-छिपे अपना बैग, कैश और मोबाइल लेकर चोरी छिपे निकली थी। इसके बाद युवक ने उसे मोहल्ले के बाहर रिसीव किया और दोनों वहां से रोडवेज बस के जरिए कानपुर पहुंच गए।
बस अड्‌डे पर उतरने के बाद युवक को कानपुर सेंट्रल स्टेशन से अहमदाबाद ट्रेन से जाना था। युवक के पास से कानपुर से अहमदाबाद की ट्रेन का टिकट भी बरामद हुआ है।
बजरंग दल वालों ने दोनों से पूछताछ करने के बाद उन्हें कर्नलगंज थाने की पुलिस के हवाले कर दिया है। कर्नलगंज पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।
कर्नलगंज थाना प्रभारी ने बताया कि फतेहपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है। कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी गई है। नाबालिग के परिजन भी कानपुर पहुंच गए हैं।

अब कोतवाली पुलिस दोनों को यहां से फतेहपुर लेकर जाएगी। फतेहपुर में नाबालिग के पिता की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज होगी। नाबालिग का मेडिकल कराने के बाद उसे परिवार के सुपुर्द किया जाएगा।
कर्नलगंज थाना प्रभारी ने नाबालिग के पिता को फोन करके बताया कि उनकी बेटी को मोहल्ले के ही युवक तासुब उर्फ ओवैस के साथ पकड़ा गया है।
युवक उनकी बेटी को भगाकर अहमदाबाद ले जा रहा था। तब पिता को पता चला कि घर से बेटी लापता है। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। माता पिता और रिश्तेदार आनन-फानन में कानपुर पहुंचे। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है।