August 7, 2025

संवाददाता

कानपुर।  महाराजपुर में प्रेमी के साथ घूम रही किशोरी से दो युवकों ने गैंगरेप किया। पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने पहले उन्हें डरा धमका कर रुपए मांगे। मना करने पर आरोपियों ने उसकी नाक की कील छीनने का प्रयास किया, असफल होने पर आरोपियों ने सामूहिक बलात्कार किया।
महाराजपुर के एक गांव की रहने वाली किशोरी ने बताया कि वह अपने फतेहपुर निवासी प्रेमी के साथ सरसौल बाजार गई थीं। जहां से वह तिवारीपुर के पास एक स्कूल के पास बैठकर बातचीत कर रही थी। तभी दो युवक आए और उनका वीडियो बनाने लगे।
किशोरी ने बताया कि मना करने पर आरोपियों ने उनसे 7 हजार रुपए मांगे। मांग पूरी न होने पर आरोपी मेरे ब्वॉयफ्रेंड को धमकाने लगे। इस डरकर वह भाग गया। इसके बाद आरोपियों ने कहा कि अपनी नाक की कील निकालकर दो, नहीं तो तुम्हें नहीं छोड़ेंगे। फिर वह मेरे नाक की कील निकालने के लिए जबरदस्ती करने लगे। जब दोनों युवक कील नहीं निकाल पाए तो मेरे साथ गंदी हरकते करने लगे। फिर दोनों ने मेरे साथ रेप किया।
पीड़िता का आरोप है कि घटना के बाद से वह थाने और चौकी के चक्कर काट रही है, लेकिन पुलिस उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है।  

थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि उनके पास इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।