March 10, 2025

आ स. संवाददाता  
कानपुर।
अपनी ही पत्नी से हैवानियत का एक गंभीर मामला सामने आया है। एक युवक ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी के साथ हैवानियत की सभी सीमाएं पार कर दी। पति ने अप्राकृतिक संबंधों का विरोध करने पर पहले तो मुंह में कपड़ा ठूंसकर पत्नी के साथ हैवानियत की। इसके बाद उसको बाल पकड़कर जमीन पर गिरा-गिरा कर बेरहमी से पीटा। महिला गंभीर हालत में बच्चों के साथ थाने पहुंची तो पुलिस अफसर भी दंग रह गए। महिला की तहरीर पर उसके पति समेत 9 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई  है।
चकेरी थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने बताया कि 7 साल पहले उसका निकाह हुआ था। शादी के बाद से ही  पति और ससुराल वालो ने दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। महिला ने बताया कि निकाह के बाद ही लालची पति और ससुरालियों ने उत्पीड़न व घरेलू हिंसा शुरू कर दी थी। लेकिन घर टूटने के डर से वह पुलिस तक नहीं पहुंची। जब मारपीट और उत्पीड़न की सभी हदें पार हो गई तो करीब एक साल पहले महिला ने चकेरी थाने में पति के खिलाफ तहरीर दी थी। चकेरी थाने में पति ने पत्नी और दो बच्चों के भरण-पोषण के लिए 8 हजार रुपए महीना देने और मारपीट नहीं करने की शर्त पर समझौता किया था।
आरोप है कि समझौते के कुछ दिन बाद ही पति और ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर मारपीट शुरू कर दी। पति मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने के लिए अप्राकृतिक संबंध बनाने लगा। विरोध करने पर बेरहमी से मारपीट करता था। 

1 मार्च 2025 को भी आरोपी पति नशे की हालत में घर आया और प्रार्थिनी को भद्दी-2 गालियां देते हुए जबरदस्ती सम्बन्ध बनाने के लिए मारपीट पर आमादा हो गया। पत्नी के साथ आप्राकृतिक तरीके से सम्बन्ध बनाकर हैवानियत उसकी आदत में शामिल हो गया था। इसका विरोध करने पर मुंह में कपड़ा ठूंसकर पहले हैवानियत की, फिर जानवरों की तरह टूट पड़ा और बड़ी बेरहमी से बाल पकड़ कर जमीन पर गिराकर लात घूसों से बेरहमी से पीटा। वह गला दबा कर जान से मारने का प्रयास करने लगा। वह यह कह रहा था आज तेरा काम तमाम कर देता हूं।तुझे अपनी खूबसूरती पर बहुत घमंड है, तेरा चेहरा तेजाब से जला दूंगा। 

पत्नी की चीख पुकार सुन पहुंचे पड़ोसियों ने जान बचाई। इसके बाद महिला ने चकेरी थाने में तहरीर देकर पति और ससुरालियाें समेत 9 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। 

इसके साथ ही आरोपी पति समेत अन्य की अरेस्टिंग के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है। 

चकेरी थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है। कोर्ट में उसका मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया जाएगा। आरोपी की अरेस्टिंग के लिए एक टीम को लगाया गया है।