
संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर कस्बे की कृष्ण कॉलोनी में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक जितेंद्र कुमार शर्मा ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। वह घर में अकेले रहते थे।
परिजनों को जब जितेंद्र फांसी पर लटके मिले, तो उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कस्बा के चौकी इंचार्ज शैलेंद्र सिंह के अनुसार, आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। मृतक अविवाहित था और कूष्मांडा नगर स्थित कृष्ण कॉलोनी में रहता था।