July 1, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
घाटमपुर के टेनापुर मोड़ के पास एक बाइक डंपर से टकरा गई। सजेती थाना क्षेत्र के टिकवापुर गांव निवासी स्वतंत्र सिंह कानपुर रिश्तेदारी में जा रहे थे। कानपुर-सागर हाइवे पर टेनापुर मोड़ के पास उनकी बाइक बेकाबू होकर हाइवे किनारे खड़े डंपर से टकरा गई।
हादसे में स्वतंत्र सिंह घायल हो गए। डंपर चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।