July 1, 2025

आज़ाद संवाददाता

कानपुर। प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों के साथ लापरवाही बेहद आम बात है। लेकिन लापरवाही के चलते किसी की मौत हो जाना बेहद संवेदनशील बात है। 

थाना कल्याणपुर में कानपुर देहात के रसूलावाद निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि चन्द्रा हॉस्पिटल न्यू शिवली रोड़ पर उनके पुत्र का इलाज किया जा रहा था।लगातार गलत उपचार के कारण उनके लड़के की मृत्यु हो गयी है।

इस मामले के बाबत परिजन जब हॉस्पिटल संचालक से बात करने पँहुचे। परिजनों के साथ डॉक्टर व संचालक द्वारा गाली-गलौज व अभद्रता की गयी।

गलत इलाज से युवक की मौत पर उसके परिजनों ने पुलिस अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को भी बुलाया। मौके पर पहुंचे एसीएमओ डॉ रमित रस्तोगी के अनुसार अस्पताल में आईसीयू का संचालन किया जा रहा था, लेकिन उसके मानक पूर्ण नहीं हैं। अभियान चलाकर ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। चंद्रा नर्सिंगहोम संचालक को नोटिस देकर 24 घंटे मे जबाब मांगा गया है, यदि जबाब संतुष्ट लायक नहीं रहा तो अस्पताल का रजिश्ट्रेशन रद किया जाएगा। इसके अलावा बिल्हौर कस्बे में भी ऐसे नर्सिंगहोम के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। 

इस घटना का संज्ञान लेकर थाना कल्याणपुर में अस्पताल संचालको के विरुद्ध अभियोग पंजीकत किया गया है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।