
संवाददाता
कानपुर। गुजैनी के तात्याटोपे नगर में युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक घर पर पानी की टंकी साफ करके नीचे उतर रहा था, इसी दौरान रेलिंग के पास से गुजरी लाइन में छू गया। करंट की चपेट में आने से युवक धमाके के साथ आग के गोले में तब्दील हो गया।
मूलरूप से हमीरपुर के कीरतपुर का निवासी रावेंद्र कुमार एक सप्ताह पहले ही कल्याणपुर में पाल जी के तात्याटोपे नगर स्थित मकान में किराए पर रहने आया था। यहां वह एक पान मसाला कंपनी में लोडिंग का काम करता था।
रावेंद्र छत पर चढ़कर पानी की टंकी साफ कर रहा था। नीचे उतरने के दौरान पैर फिसलने से रेलिंग से जा टकराया, जिसके चलते रेलिंग के पास से गुजर रही एचटी लाइन की चपेट में आ गया, जिससे तेज धमाके के साथ वह आग के गोले में तब्दील हो गया। रावेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
तेज धमाका सुन लोग बाहर आए, तो आग लगी देख पुलिस को सूचना दी।
गुजैनी थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि करंट लगने से युवक की मौत हुई है। परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।






