March 10, 2025

—शादी का दबाव बनाने पर दी जान की धमकी।

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  पनकी क्षेत्र में एक दलित युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी युवक पीड़ित युवती को बहलाकर कानपुर देहात और दिल्ली के कई होटलों में ले गया। जहां उसने घटना को अंजाम दिया।
जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसे जाति सूचक गालियां देने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पनकी थाने में एससी एसटी एक्ट, रेप समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
पनकी की एक युवती मेडिकल स्टोर का लाइसेंस बनवाने के काम से कचहरी के ड्रग ऑफिस गई थी। जहां उसकी मुलाकात गुड़गांव कलाबोझ थाना कुदरकोट जिला औरैया निवासी आदित्य कुमार यादव से हुई। आदित्य ने शादी का झांसा देकर युवती को पनकी पड़ाव बुलाया।
जहां से आरोपित युवती को बहला फुसलाकर कर रूरा के एक होटल में ले गया। जहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। 

युवक ने दिल्ली ले जाकर भी युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया। शादी की बात कहने पर युवक ने पीड़िता के साथ जाति सूचक गाली गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी।
पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि युवति की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।