January 21, 2026

संवाददाता

कानपुर। युवक ने वीडियो कॉल पर बात करते हुए गर्लफ्रेंड के सामने ही सुसाइड कर लिया। युवक ने गर्लफ्रेंड को कॉल किया और 23 मिनट तक उसे शादी के लिए मनाता रहा। उसने कहा- आखिरी बार पूछ रहा हूं कि शादी करोगी कि नहीं। गर्लफ्रेंड के मना करते ही युवक ने साड़ी से फंदा बनाया और फांसी के फंदे पर लटक गया।
युवक का छोटा भाई और उसकी बहन कॉल करते रहे लेकिन फोन नहीं उठा। अनहोनी की आशंका के चलते छोटा भाई घर पहुंचा तो भाई फंदे पर लटकता मिला। वहीं रोते हुए मृतक के पिता ने कहा- उसे समझाया था लेकिन बेटा नहीं माना। पूरा मामला बजरिया थाना क्षेत्र का है।
कर्नलगंज, बजरिया के रहने वाले मिंटू सोनकर ने बताया कि मेरे दो बेटे गौतम और डुग्गु है। बेटी कोमल की शादी हो चुकी है। उन्होंने बताया बताया कि गौतम लोहा मंडी स्थित एक कारखाने में काम करता था। उसका करीब 2.5 साल से नौबस्ता खाड़ेपुर में रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग था। 

मिंटू अपनी पत्नी दीपाली को लेकर भैरव मंदिर दर्शन कराने के लिए लेकर जा रहा था। ग्वालटोली के पास बाइक अनियंत्रित होने से पत्नी गिर गई, जिससे उनका कूल्हा टूट गया था। जिस पर उन्हें उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया था। उसी दिन गौतम के कल्याणपुर निवासी नाना राकेश की मौत हो गई थी। जिसके बाद से घर में कोई नहीं था। गौतम मां को देखने के लिए हॉस्पिटल आया था, दोपहर 3 बजे के बाद वह घर चला गया। जबकि छोटा बेटा डुग्गु और बेटी कोमल अस्पताल में थी। इस दौरान गौतम ने प्रेमिका को वीडियो कॉल की और शादी के लिए मनाने लगा।
पिता ने बताया कि लड़की इंटरकास्ट होने के कारण शादी के लिए मना कर रही थी, काफी प्रयास के बाद भी वह राजी नहीं हुई तो बेटे ने वीडियो कॉल के दौरान ही साड़ी का फंदा पंखे पर लगाया और फंदे पर झूल गया। शाम करीब 4 बजे डुग्गु घर पहुंचा, काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद भी न खुलने पर उसने झांक कर देखा तो गौतम का शव लटकता मिला। मामले की जानकारी पर बजरिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
जिसमें गौतम की वीडियो कॉल चलती मिली, वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्ड हो रही थी। जिससे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। 

Related News