
आ स. संवाददाता
कानपुर। सवारियां बनकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाली महिलाए सक्रिय हो गई है। ये महिलाए आए दिन महिलाओं के बैग और पर्स लेकर चंपत हो जाती हैं। साड़ी खरीद कर ऑटो से घर जा रही रिटायर्ड सैन्यकर्मी की पत्नी का जेवरों से भरा पर्स चोरनियों ने पार कर दिया। उतरने पर जब जानकारी हुई, तब तक ऑटो जा चुका था। महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सैनिक विहार कोयला नगर निवासी पूर्व सैन्यकर्मी प्रेम शंकर शुक्ला की पत्नी सावित्री किदवई नगर हनुमान मंदिर के पास दुकान से साड़ी खरीद कर ऑटो से घर लौट रहीं थीं। ऑटो में एक 10 साल की बच्ची के साथ दो महिलाएं भी बैठी थीं। रास्ते में बच्ची ने उलटी आने की बात कही। इस आपाधापी में साथ बैठी महिलाओं ने मौका देखकर सावित्री का पर्स गायब कर दिया। इसके बाद ऑटो चालक ने उन्हें विराटनगर पुलिस चौकी के सामने उतार दिया। वह अपना पर्स चेक कर पाती इससे पहले ऑटो चालक वहां से जा चुका था। महिला के मुताबिक पर्स में सोने की चेन व अन्य ज्वेलरी के साथ दो हजार रुपये नकद थे।
नौबस्ता इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।