October 23, 2024

कानपुर। समाज की पितृसत्तात्मक रीतियों को तोड नई राह दिखाने वाले समाजसेवियों की नई पहल का स्वागत चहुं ओर किया जा रहा है।  पुत्र मोह की चाह में जिन बेटियों को गर्भ में ही मार दिया जाता है उनका भी इन दिनों तर्पण कर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रयास सराहनीय है। रविवार को सरसैया घाट पर युग दधीचि देहदान संस्थान की ओर से कन्या  तर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोगों खास तौर पर महिलाओं ने बढ-चढकर अपना योगदान दिया। गर्भ में ही मार दी गयी कन्याओं के लिए उनका महातर्पण एवं पिण्ड दान करने नगर की विदुषी महिलायें गंगा तट पर एकत्रित हुई और विधिवत जलदान करते हुये अजन्मी बेटियों के मोक्ष हेतु प्रार्थना की। युग दधीचि देहदान संस्थान के नेतृत्व में सरसैया घाट पर आयोजित इस अनूठे आयोजन का दीप प्रज्जवलन पूर्व महापौर कै. जगतवीर सिंह द्रोण ने किया, मुख्य अतिथि विधायक नीलिमा कटियार ने कलश पूजन करते हुये स्वयं भी तर्पण कार्य किया। देव दीपक का पूजन नन्दिता-सुमित मिश्रा द्वारा एवं पितृ दीप का पूजन भावना-मधुकर महाना ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रयागराज से पधारी लोक्टिनेंट कर्नल प्रभा अवस्थी ने तर्पण करते हुये अजन्मी बेटियों की जल दिया। मुख्य यजमान राजीव मघना, मनोज अग्रवाल एवं डॉ. आनन्द निगम जी रहे। पितरों की महा आरती सुरेन्द्र गुप्ता ‘ एवं पूसीएमओ. डॉ. वीसी रस्तोगी द्वारा की गई।कार्यक्रम संयोजक मनोज सेंगर ने बताया कि पंचमी तिथि पर आयोजित इस माघतर्पण में सतीश महाना के परिवार से भावना महाना, रमा महाना, साधना महाना रहीं, वहीं सीएमएस. डफरिन हॉस्पिटल डा. सीमा श्रीवास्तव, पू, भाजपा अध्यक्ष डा – अनीता गुप्ता, डा. नीलम निवेदी, डा. निशा गान्धी, डा. अलका दीक्षित, डा. प्रतिभा बन्धुजी, मनीषा माहेश्वरी, आम्बिका श्रीवास्तव, कामिनी दास, कु. छाया, कु-सृष्टि, सहित गायत्री परिवार से कमलेश उपाध्याय अपनी सहयोगियों सहित शामिल रहीं। यसै रमा राय, मनोरमा राय, पुष्पलता मिश्रा सहित चालीस से अधिक महिलाओं ने तर्पण किया । कार्यक्रम संयोजिका माधवी सेंगर ने सभी महिलाओं का अंगवस्त देकर स्वागत किया । समारोह का संचालन मनोज सेंगर द्वारा एवं सहयोग पं. सुमित मिश्र ‘गोल्डी’ ने किया । सुधीर महाना, पार्षद महेन्द्र पाण्डेय पप्पू, संजय भारती, अनिल राय, शान्तिभूषण यादव, घनश्याम भुक्ल, पीयूषदास, अभिषेक, रिमझिम, मानसी का विशेष सहयोग रहा।