
आ स. संवाददाता
कानपुर। एक महिला ने बीच बाजार में युवक को जमकर पीटा। महिला ने छेड़खानी करते युवक का कॉलर पकड़ा और उसको लगातार कई थप्पड़ जड़ दिए। युवक लगातार खुद को बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन महिला रूकी नहीं। इस बीच बाजार में महिला की मदद के लिए भले ही कोई न आया हो, लेकिन किसी ने मारपीट का वीडियो जरूर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर दिया।
यह मामला बेकनगंज थाने का है। पुलिस के मुताबिक, युवक की पहचान कर ली गई है, लेकिन पीड़िता की तरफ से अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।
यह घटना सुबह की बताई जा रही है। बेकनगंज बाजार में एक महिला घर का कुछ सामान लेने के लिए आई हुई थी। इसी दौरान एक युवक ने उसे देखकर कुछ कमेंट्स किए। महिला ने पहले एक दो बार उसकी टिप्पणी पर ध्यान नहीं दिया, मगर जब बात हद से आगे बढ़ गई, तब महिला ने युवक को बीच बाजार में पकड़ लिया।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया। जिसमें महिला युवक का कॉलर और बाल पकड़कर उसे थप्पड़ ही थप्पड़ मार रही है। वीडियो में महिला ने आरोपी को थप्पड़ जड़े और जमीन पर गिराकर पीटा। इसके बाद युवक वहां से बचते-बचाते हुए जाता दिखाई दे रहा है।
एसओ बेकनगंज मतीन खान ने बताया कि इस मामले का एक वीडियो मिला है। युवक की पहचान अदनान नाम से हुई है और वो बजरिया क्षेत्र का रहने वाला है।
एसओ ने बताया कि महिला ने बुरका पहन रखा है। इस वजह से उनकी पहचान नहीं हो सकी है और न ही उनकी तरफ से थाने में कोई तहरीर प्राप्त हुई है।
फिलहाल पुलिस युवक को तलाश रही है। कोई तहरीर नहीं भी मिलती है, तो भी आरोपी को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।