January 21, 2026

संवाददाता
कानपुर। 
नरवल तहसील क्षेत्र में एक युवक ने पड़ोसी महिला पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। युवक का आरोप है कि महिला ने उसे सरकारी कॉलोनी दिलाने का झांसा देकर उसकी जमीन का बैनामा करा लिया। पीड़ित की शिकायत पर उप जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
महाराजपुर के नौगवां गौतम निवासी रंजीत ने एसडीएम नरवल विवेक कुमार मिश्रा को बताया कि पड़ोसी महिला ने उसे सरकारी आवास दिलाने का वादा किया था। महिला उसे आवास का फॉर्म भरवाने के बहाने तहसील ले गई। वहां उसने चुपके से रंजीत की जमीन का बैनामा अपने नाम करा लिया। रंजीत ने इस धोखाधड़ी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। 

एसडीएम विवेक कुमार मिश्रा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार नरवल को जांच करने और उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
एसडीएम नरवल विवेक कुमार मिश्रा का कहना है कि इस मामले में संबंधित को जांच के निर्देश हुए है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

Related News