April 19, 2025

आ स.  संवाददाता

कानपुर। नगर में सोमवार सुबह नवाबगंज क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितयों में एक महिला सीढ़ी से गिर गई जिससे वह बुरी तरह से चोटिल हो गयी। आनन-फानन में परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मृतका का नाम शुभी गुप्ता (48) है वह संदीप गुप्ता की पत्नी थी। परिवार के लोगों का कहना है कि वह छत से गिरी थी। इस पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। अधिकारियों का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

यह मामला नवाबगंज थानाक्षेत्र के आजाद नगर का है। मृतका के पति बड़े कारोबारी है। हालांकि परिवार के लोग कुछ भी बोलने से कतरा रहे है।