October 31, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  सेन थाना के अंतर्गत आने वाली कोरिया चौकी इंचार्ज पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए कानपुर डीसीपी साउथ ऑफिस पहुंचकर दरोगा के खिलाफ शिकायत की है। डीसीपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला ने कानपुर डीसीपी साउथ कार्यालय पहुंचकर तहरीर देकर बताया कि उनकी छोटी बहन कुछ दिनों पहले गांव के रहने वाले एक युवक के साथ भाग गई थी, इसके बाद से युवक परिवार के साथ घर छोड़कर चला गया था।
युवक के परिजन उसकी बहन के साथ गांव आए इस बात की जानकारी जब उन्हें हुई तो वह अपनी बहन से मिलने पहुंची, आरोप है, कि वहां पर मौजूद कोरिया चौकी इंचार्ज ने उन्हें उनकी छोटी बहन से मिलने से रोक दिया, इस दौरान जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो कोरिया चौकी इंचार्ज समर सिंह ने उनके साथ मारपीट और अभद्रता करते हुए उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
इसके बाद उन्होंने कानपुर डीसीपी साउथ कार्यालय पहुंचकर कानपुर डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी से शिकायत की है। उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए है। वहीं कोरिया चौकी इंचार्ज समर सिंह का कहना है, कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है, मारपीट की सूचना पर वह मौके पर गए थे, उन्होंने दोनों पक्षों में विवाद होने से रोका था, इसलिए उनपर आरोप लगाए जा रहे है।