July 1, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
एक दरोगा ने पीड़िता महिला  के साथ एक रात गुजारने की न केवल शर्त रखी बल्कि उसके घर पर  पहुंचकर उसका हाथ तक पकड़ लिया। पीड़िता ने किसी तरह से अपने आपको बचाकर मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है।
पीड़िता का आरोप है कि उसके पिता ने लुटेरी दुल्हन के कारण आत्महत्या कर ली थी। जिसकी रिपोर्ट उसने घाटमपुर कोतवाली में दर्ज कराई थी। मुकदमें के विवेचक ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने के लिए पीड़िता से अनैतिक डिमांड रख दी।
इससे पूर्व भी कानपुर पुलिस बैड टच से लेकर सोना हड़पने और आईआईटी स्कॉलर तक से अनैतिक संबंध बनाने के मामले में चर्चा में हैं। अब ताजा मामले में एक दरोगा ने विवेचना के नाम पर पीड़ित महिला के साथ रात गुजारने की न केवल इच्छा जताई है बल्कि उसके घर पहुंचकर हाथ तक पकड़ लिया।
पीड़िता ने घाटमपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया था कि वह मूल रूप से घाटमपुर की निवासी है और वर्तमान में बाबूपुरवा क्षेत्र में रहती है। पीड़िता के मुताबिक उसके बड़े भाई ने शाजिया उर्फ चांदनी के साथ बगैर दान दहेज विवाह किया था।
उनकी शादी बुआ के घर रायबरेली से हुई थी। निकाह के बाद से ही शाजिया, एक वकील व बहन लाली व बहनोई शहजाद के साथ मिलकर पीड़िता के पिता को प्रताड़ित करने लगी और भद्दी-भद्दी गालियां देती थी।
कुछ समय बाद शाजिया ने पीड़िता की मां और भाई को भी प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। शाजिया ने परिवार वालों से कहा कि 15 लाख रुपए दो नहीं तो पूरे घर को बंद करवा दूंगी। शाजिया उर्फ चांदनी प्रतिदिन लड़ने झगड़ने लगी। पीड़िता के मुताबिक पिता को अकेला पाकर डराती-धमकाती थी।
पिता ने शाजिया से हाथ जोड़कर कहा था कि बेटा ऐसा मत करो वरना हमे जहर खाना पड़ेगा। तब आरोपी शाजिया उर्फ चांदनी ने जवाब दिया कि हम तो चाहते है कि जहर खाओ या ट्रेन से कटकर मर जाओ।
पीड़िता के मुताबिक पिता को इतना प्रताड़ित किया गया कि उन्होंने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पीड़िता ने शाजिया उर्फ चांदनी, साजिद, शहजाद, लाली और खुशबू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पीड़िता ने बताया कि इस मामले में घाटमपुर में तैनात एक दरोगा को विवेचना मिली। उन्होंने विवेचना के दौरान पीड़िता से एक हजार रुपए भी लिए मगर दरोगा का मन इतने से ही नहीं माना। दरोगा पता पूछते हुए उनके घर तक आ गए और रात वहीं रुकने की बात कही।
इस दौरान दरोगा ने पीड़िता का हाथ पकड़ लिया। पीड़िता के मुताबिक दरोगा का उद्देश्य ठीक नहीं था। पीड़िता ने बताया जब उसने विरोध किया तो दरोगा वहां से चला गया। फिर वो एक वकील के साथ दरोगा से मिली तो दरोगा ने कहा कि अब वो चार्जशीट नहीं लगाएगा और उसे दौड़ाता रहेगा।
डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलती है तो मामले में जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।