
संवाददाता
कानपुर। हीटवेव के कारण बेहद मुश्किल गुजरे 8 दिन के बाद रविवार की सुबह मौसम बदला हुआ है। शनिवार को हुई बारिश के बाद सुबह से बादल छाए हुए हैं। हल्की ठंडक भी बनी हुई है। हल्की हवाएं भी चल रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आज से 17 जून तक बारिश के आसार हैं।
सीएसए के वेदर स्टेशन के अनुसार, अधिकतम तापमान शनिवार को 43 डिग्री रहा। शाम को कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई । अगर मौसमी सिस्टम कारगर हुआ तो रविवार से गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगातार आ रही नमी के चलते बादल तो बने लेकिन उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में मेहरबान नहीं हो सके। ऐसे में प्रदेश के इक्का-दुक्का स्थानों पर ही गरज-चमक के साथ बारिश हो सकी। बिजनौर, मेरठ और गोरखपुर में ही अच्छी बारिश हुई। शेष ज्यादातर जनपदों में तापमान अधिक रहा।
हीट वेव के चलते रात के तापमान में भी कोई खास कमी नहीं आ रही है। हमीरपुर में रात में प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म रही। यहां न्यूनतम पारा 32.2 डिग्री सेल्सियस रहा। कानपुर एयरफोर्स वेदर स्टेशन में न्यूनतम पारा 31.6 डिग्री सेल्सियस रहा। सीएसए में 30.6 डिग्री रहा।
वाराणसी में तापमान 31 डिग्री रहा। कई अन्य शहरों में रात का पारा 30 डिग्री से अधिक रहा। रात के तापमान में फिलहाल कोई खास राहत की संभावना नहीं है।
हवा की रफ्तार लगातार 20-25 किमी प्रति घंटा बनी हुई है। पूर्वी हवाओं के कारण नमी ज्यादा साथ लेकर आ रही हैं। शनिवार को अधिकतम नमी 70 फीसदी तक पहुंच गई। हीट इंडेक्स 64 रहा।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की दोनों प्रणालियां धीरे-धीरे सक्रिय हो रही है।