August 29, 2025

संवाददाता

कानपुर। गंगा का जलस्तर बीते 48 घंटे में 19 सेंटीमीटर घट गया। जलस्तर घटने के बाद कटरी के किनारे बसे गांवो ने राहत महसूस की। इसके बाद शनिवार को एक बार फिर से गंगा बैराज में जलस्तर बीते 24 घंटे में 13 सेंटीमीटर घट गया। शनिवार को गंगा बैराज पर जलस्तर 114.60 मीटर दर्ज किया गया।
शुक्रवार को जलस्तर 114.73 मीटर दर्ज किया गया था। गंगा का जलस्तर तेजी से घट रहा है। बीते सप्ताह 6 दिनों तक लगातार गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण कई गांव में पानी घुस गया था और 10 से अधिक गांव के खेतों की फसल बर्बाद हो गई थी।
कानपुर में शनिवार को दर्ज आंकड़ों के मुताबिक शुक्लागंज पर जल स्तर चेतावनी बिंदु के नीचे पहुंच गया है। यहां पर चेतावनी बिंदु 113 मीटर पर है। शनिवार को यह 112.96 मीटर दर्ज किया गया। कानपुर से 4 लाख 40 हजार 405 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया।
हरिद्वार से 1 लाख 43 हजार 570 क्यूसेक पानी गंगा में आया । नरौरा बांध से 1 लाख 43 हजार 454 क्यूसेक पानी गंगा में आया । बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी गंगा का जलस्तर घटेगा।
मानसून अभी भी सक्रिय है। खासकर पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है और कई जगह से बादल फटने से अपनी अलग-अलग जगह से नदियों में छोड़ा जा रहा है। कानपुर की बात की जाए तो बीते हफ्ते बिठूर से लेकर गंगा कटरी किनारे बसे एक दर्जन गांव के खेत पानी में डूब गए। इसकी वजह से सब्जी की फसल का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।
इसके अलावा कई गांव में पानी घुसने से वहां के लोग कैद हो गए। लोगों को नाव के सहारे एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचना पड़ा। 

हालांकि, जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने राहत सामग्रियों का वितरण कराया। गंगा का जलस्तर घटने से गांवो के लोगों ने राहत की सांस ली।