
संवाददाता
कानपुर। शिवराजपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत डोंडवा जमौली के मजरा मकरंद निवादा में ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए एक बरसाती नाले की सफाई कराई है। नाले में सिल्ट जमा होने के कारण घरों का पानी रुक गया था और किसानों के खेतों में भर रहा था, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही थी।
बरसात के मौसम में यह बरसाती नाला पूरी तरह से बंद हो गया था। नाले में भारी मात्रा में सिल्ट जमा हो गई थी, जिसके चलते गांव के घरों से निकलने वाला पानी आगे नहीं बढ़ पा रहा था। यह रुका हुआ पानी किसानों के खेतों में घुस रहा था, जिससे उनकी फसलें प्रभावित हो रही थीं।
इस समस्या के समाधान के लिए गांव के लोगों ने आपस में चंदा इकट्ठा किया। एकत्रित धन से एक जेसीबी मशीन किराए पर ली गई और नाले की पूरी तरह से सफाई कराई गई। इस पहल के बाद अब नाले से पानी की निकासी सुचारु रूप से हो रही है।
ग्रामीणों में रमाकांत, सोनू, कल्लू, बीरभान, विश्वनाथ, बालेंद्र और पप्पू जैसे कई लोगों ने बताया कि यह समस्या लंबे समय से चली आ रही थी। उन्होंने कहा कि परेशानी को देखते हुए उन्होंने स्वयं इस काम को करने का फैसला किया और चंदा इकट्ठा कर नाले को साफ कराया। अब पानी का बहाव सामान्य हो गया है।






