
संवाददाता
कानपुर। झमाझम बारिश के कारण जगह-जगह जल भराव और कीचड़ हो गया है। इस कारण आए दिन लोग कीचड़ में फिसल कर गिर जाते है। कोई न कोई वाहन भी स्लिप होने से लोग चोटिल हो रहे हैं।
ऐसा नजारा बर्रा 8 रामगोपाल चौराहे से आनंद साउथ सिटी तक रोज देखा जा रहा हैं। यहाँ सड़क के गड्ढे में भरे कीचड़ में कक्षा-4 में पढ़ने वाली छात्रा गिरी तो पिता ने जल भराव के बीच चटाई और तकिया डालकर जमकर प्रदर्शन किया और जन प्रतिनिधियों को कोसा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बर्रा विश्व बैंक आई ब्लॉक निवासी शीलू दुबे व्यापारी हैं। शीलू की बेटी अनन्या कक्षा-4 में हीरा लाल पटेल स्कूल जरौली फेस-2 में पढ़ती हैं। शीलू ने बताया कि रामगोपाल चौराहे से आनंद साउथ सिटी के रास्ते रोज आना जाना रहता है और ये रास्ता बहुत खराब है।
यहां पर बढ़े-बड़े गड्ढे होने के कारण लोग आए दिन गिर जाते हैं। जब मै बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहा था तो मेरी बेटी भी उसमें गिर गई थी। इस सड़क में आए दिन कोई न कोई चोटिल हो रहा हैं, लेकिन कोई जनप्रतिनिधि सुनने को तैयार नहीं हैं।
शीलू ने बताया कि इसकी शिकायत पहले सोशल मीडिया पर की लेकिन किसी ने भी उस सड़क की सुध नहीं ली। आए दिन लोग घायल हो रहे है तो मैंने सोचा जन प्रतिनिधियों को जगाने के लिए जल भराव में ही चटाई और तकिया डालकर लेट जाता हूं। इसके बाद मैंने वैसा ही किया।
खास बात तो ये है कि जिस रोड की बात की जा रही है। इसी रोड पर एक बड़े भाजपा नेता का स्कूल भी है। इसके बावजूद कोई भी जन प्रतिनिधि इस ओर ध्यान तक नहीं दे रहा हैं। ऐसे बड़े-बड़े गड्ढे किसी भी राहगीर की जान ले सकते हैं।