July 14, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  एक महिला ने पति पर बहुत गम्भीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के मुताबिक पति द्वारा 1.5 लाख की मांग की गई थी मगर वो नहीं दे सकी तो उसे जबरन तीन तलाक दे दिया। जब वो गिड़गिड़ायी तो सास ने रोक लिया। उसके बाद जबरदस्ती बहनोई से हलाला कराया गया। पीड़िता के मुताबिक हलाला के दौरान बहनोई ने उसके साथ जबरन रेप किया और इस दौरान पति के दो अन्य भाई गेट पर खड़े होकर पहरा दे रहे थे। पीड़िता ने घटना को लेकर आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की। जिसकी जांच मूलगंज पुलिस को सौंपी गई। मूलगंज पुलिस ने 19 अप्रैल को रिपोर्ट दाखिल कर दी, जिसमें कहा गया कि यह प्रकरण जाजमऊ थानाक्षेत्र का है। वहीं जाजमऊ इंस्पेक्टर ने कहा कि उन्हें इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली। पीड़िता शिकायत करती है तो कार्रवाई की जाएगी।
नई सड़क निवासी महिला का निकाह 30 नवम्बर 2023 को जाजमऊ क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से हुई थी। जिसमें सभी मुस्लिम रिवाज सम्पन्न किए गए थे। पीड़िता के मुताबिक शादी के तुरंत बाद पति का व्यवहार असम्मानजनक था। इतना ही नहीं तीसरे दिन ही पति के पास एक अन्य महिला का फोन आया। जब पीड़िता ने इसके बारे में पूछा तो पति ने गुमराह कर दिया। पीड़िता के मुताबिक धीरे धीरे उसे समझ आया कि पति के किसी और महिला से संबंध है।
पीड़िता के मुताबिक जब उसने इसका विरोध किया तो पति ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद पीड़िता ने यह घटना अपने ससुराल वालों को बताई। तो उन्होंने उल्टा पीड़िता को ही दोषी ठहरा दिया। पीड़िता की कोई मदद ससुराल वालों ने भी नहीं की।
पीड़िता के मुताबिक उसे बच्चे नहीं हुए तो ससुराल वालों ने बांझ कहकर गालियां देना शुरू कर दिया। उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता ने बताया कि पति ने उससे 1.5 लाख रुपए की मांग की। पीड़िता ने कहा कि इतना पैसा वो कहां से लाएगी और असमर्थता जताई। पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद पति ने मार पीटकर तीन तलाक दे दिया और घर से निकल जाने के लिए कहा। पीड़िता के मुताबिक वो बहुत गिड़गिड़ाई। तो उसकी सास ने यह कहकर रोक लिया कि दोबारा निकाह करा देंगे। पीड़िता के मुताबिक उसकी इच्छा के विरूद्ध षड्यंत्र करके जबरन उसके साथ हलाला करवाया गया।
पीड़िता के पति के दोनों भाई गेट पर पहरा देते रहे और इस दौरान बहनोई ने जबरदस्ती रेप की घटना को अंजाम दे दिया। पीड़िता के मुताबिक इस घृणित कार्य के बाद पति ने बहनोई से पैसे भी लिए थे। पीड़िता ने कहा कि जब उसने घटना के बारे में ससुराल के अन्य लोगों को जानकारी दी तो उन लोगों ने उल्टा धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी को भी घटना के बारे में बताया तो तुम्हे जान से मार देंगे।
इस मामले में पीड़िता ने आईजीआरएस पोर्टल के जरिए शिकायत की। वो प्रार्थना पत्र पहले मूलगंज थाने पहुंचा। जिसकी जांच मूलगंज थाने में तैनात एसआई रोहित तोमर ने की। जांच के दौरान 19 अप्रैल 2025 को दरोगा ने आईजीआरएस प्रार्थना पत्र में यह कहते हुए रिपोर्ट लगा दी कि पीड़िता के पति का घर जाजमऊ क्षेत्र में है। इस कारण इस प्रार्थना पत्र की जांच और उसका निस्तारण जाजमऊ क्षेत्र से कराया जाना उचित रहेगा। 

जब इंस्पेक्टर जाजमऊ अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि अभी मामले में कोई जानकारी नहीं है। पीड़िता थाने में शिकायत करती है तो जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।