
आ स. संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर में रंजीतपुर गांव के पास स्थित एक तालाब में एक अज्ञात युवति का कटा हुआ धड़ मिला है। स्थानीय लोगों ने बदबू आने पर तालाब की जांच की, जहां उन्हें युवती का धड़ तैरता हुआ मिला।
घटना की सूचना मिलते ही घाटमपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवति के धड़ को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका ने पेटीकोट और ब्लाउज पहन रखा था। पुलिस के अनुसार, युवती की उम्र लगभग 20 वर्ष के आसपास है।
घाटमपुर के इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय के मुताबिक, हत्यारों ने धारदार हथियार से युवती का सिर, हाथ और पैर काट दिए है। पुलिस का मानना है कि अपराधियों ने पहचान छिपाने के लिए शरीर के अन्य अंगों को कहीं और ठिकाने लगाया है।
पुलिस ने तालाब के आसपास गहन खोजबीन की, लेकिन शरीर के अन्य अंग नहीं मिले।
पुलिस ने मृतका की पहचान के लिए जिले में पिछले दिनों से लापता युवतियों की जानकारी मंगवाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।