March 10, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  घाटमपुर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रक ड्राइवर अमर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह रहमपुर का रहने वाला था।
अमर सुबह घर से ड्यूटी पर जाने की बात कहकर निकला था। कानपुर-बांदा रेलवे लाइन पर रेलवे ट्रैक पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पतारा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने इस बात की पुष्टि की है। मृतक के परिवार में पत्नी सुनीता और तीन बच्चे हैं। दो बेटे अमन और अमर तथा एक बेटी मीनाक्षी। अमर ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।