
आ स. संवाददाता
कानपुर। कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत पर पूरे देश के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जगह–जगह पर इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। आज गोविंद नगर विद्यार्थी मार्केट में व्यापारियों ने दुकानें बंद करके घटना को लेकर विरोध दर्ज कराया। व्यापारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आतंकियों को बीच चौराहे पर फांसी दिए जाने की मांग की।
हरी शंकर विद्यार्थी मार्केट एसोसिएशन व अमरनाथ सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में आज सैकड़ों व्यापारियों ने पहलगाम में बैसारन घाटी में हुई आंतकी घटना का विरोध जताया। घटना के विरोध में विद्यार्थी मार्केट, आर्यकन्या व भगत सिंह मार्केट के व्यापारियों ने लगभग 450 दुकानें बंद रखी। व्यापारियों ने सीमेंट कारोबारी शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
अमरनाथ सेवा मंडल के राजीव शुक्ला ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि हमारा मंडल हर साल अमरनाथ यात्रा में 5 स्थानों पर लंगर व्यवस्था करता है। बिना किसी भेदभाव के लोगों की सेवा की जाती है। हमारी मांग है कि जिन्होंने ये कृत्य किया है उनको बीच चौराहे पर गोली मारी जाए या फांसी दें । जिससे आतंकियों में संदेश पहुंचे कि भारत सरकार इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा भी शुरू होने वाली है, आतंकी चाहते है कि कश्मीर में पर्यटक न आएं। कश्मीर हिंदुस्तान का अभिन्न अंग था, है और रहेगा। भारत सरकार को पाकिस्तान की कमर तोड़ने वाले कदम उठाने चाहिए।
महामंत्री विपुल शाह ने बताया कि हमारा विरोध प्रदर्शन आतंकियों व पाकिस्तान के खिलाफ है। जाति धर्म देख कर उन्होंने लोगों को मारा है, ये कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग उठाई है कि घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सचिन दुआ, कोषाध्यक्ष अमित बाजपेई, संजय अरोड़ा, कमल चावला, सुरेंद्र जुनेजा, विक्की साहा मौजूद थे।