March 13, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  बर्रा क्षेत्र में एक दबंग युवक ने पड़ोस में एक थार कार को चुराने का प्रयास किया। जब कार स्वामी कि बेटी ने उसे देखकर विरोध करने किया तो आरोपी ने उसे खुलेआम धमकी दी कि अभी तुम मुझे जानती नहीं हो। जब तेरा बलात्कार करूंगा तो समझ जाएगी। यह कहकर उसने युवती को पकड़ने का प्रयास किया। 

पीड़िता के पिता ने इस प्रकरण में बर्रा थाने में तहरीर दी है । जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बर्रा इलाके में रहने वाले प्राइवेट कर्मी के मुताबिक उनकी बेटी की उम्र 22 साल की है। पड़ोस में रहने वाला दबंग पुनीत चौधरी शाम को उनके घर पर पहुंचा। घर के बाहर उनकी थार गाड़ी खड़ी थी। पुनीत ने कार चुराने के उद्देश्य से उसे खोला और उसमें बैठ गया।
पिता के मुताबिक उसकी बेटी ने जब यह देखा तो वो खुद गाड़ी के पास पहुंच गई, और पुनीत चौधरी का विरोध किया। इसपर पुनीत चौधरी ने बेटी को गंदी गालियां दी। साथ ही धमकी देते हुए कहा कि तू मुझे जानती नहीं है जब तेरा बलात्कार करूंगा तो जान जाएगी। इसके बाद उसने बेटी को पकड़ लिया। बेटी के शोर मचाने पर धमकी देते हुए भाग निकला। जाते समय दबंग गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के कागज अपने साथ ले गया।
इंस्पेक्टर बर्रा नीरज ओझा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।