
संवाददाता
कानपुर। केस्को के प्रबंध निदेशक के निर्देश पर चीना पार्क विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। केस्को की 48 घंटे में छापेमारी के दौरान 9 घरों में बिजली चोरी का पता चला। फहीमाबाद कॉलोनी में फौजिया अख्तर के यहां 2 किलोवाट, प्रेमनगर गांधी पार्क में रमेश चंद्र के यहां 1 किलोवाट और चमनगंज में आदित्य सिंह के यहां 1 किलोवाट की चोरी मिली।
चमनगंज में ही शबीना के घर 3 किलोवाट और अनीता के यहां 2 किलोवाट की चोरी पकड़ी गई। हीरामन का पुरवा में जमाल अख्तर के यहां 1 किलोवाट, सोनी के यहां 2 किलोवाट, खोला बेगम के यहां 1 किलोवाट और मोहम्मद आमिर के यहां 1 किलोवाट की बिजली चोरी का पता चला।
इन सभी 9 मामलों में विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। केस्को की टीम क्षेत्र में लोगों को बिजली चोरी न करने के प्रति जागरूक कर रही है।