December 8, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
शिवराजपुर स्थित चौबेपुर के टूटा घाट पर श्रावण मास के पहले सोमवार को गंगा स्नान के दौरान एक किशोर डूब गया। डिंगरापुर गांव निवासी राघवेंद्र सिंह यादव का 15 वर्षीय बेटा वरुण यादव परिवार के साथ किशुनपुर गांव के पास स्थित टूटा घाट पर गंगा स्नान करने आया था।
स्नान के दौरान वरुण गहरे पानी में चला गया। वह डूबने लगा जिससे घाट पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक वरुण पानी में डूब चुका था।
गोताखोरों ने तुरंत तलाश शुरू की, लेकिन किशोर का कोई पता नहीं चल सका। 

कुछ देर बाद बिठूर गंगा तट पर तैनात एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई।  एकलौते बेटे के साथ हुई इस दुर्घटना से परिवार में शोक की लहर है।