
संवाददाता
कानपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुए कार्याें की जांच करने के लिए आईईसी टीम के सदस्य कानपुर आएंगे। टीम के सदस्य शहर के हुए करीब एक दर्जन से अधिक कार्याें की समीक्षा करेंगे। टीम कानपुर में दो दिन तक रहेगी, इस दौरान कानपुर में हो रहे स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण कर बेस्ट प्रेक्टिसेस का वीडियो व फोटोग्राफी के माध्यम से संकलन किया जाएगा। इसके साथ ही कानपुर के 10 नागरिकों का फीडबैक भी लेंगे, जिसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी। कार्याें के आधार पर कानपुर की वर्ष 2025–26 की स्वच्छता रैंकिंग जारी की जाएगा।
कानपुर नगर निगम में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय की ओर से अरबों के लागत से तैयार की जा रही योजनाओं का सर्वेक्षण करने के लिए 13 मई को स्वच्छ भारत मिशन की टीम कानपुर आ रही है। स्वच्छता में शहर की रैंकिग दुरुस्त करने के लिए कानपुर नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
कानपुर नगर निगम ने शक्ति रसोई, शेल्टर होम, वेंडिंग जोन, कान्हा गौशाला, एबीसी सेंटर, कल्याण मंडप, सीवरेज, ई पाठशाला, वाटर सप्लाई, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, ओपेन जिम, पालिका स्पोर्ट्स स्टेडियम, नानाराव पार्क, विजिटर गैलरी, कन्वेंशन सेंटर समेत अन्य कार्य स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत कराए है। जिसकी प्रगति रिपोर्ट शासन में भेजी गई थी।
इन कार्याें का सत्यापन करने और शहर की स्वच्छता को परखने के लिए टीम कानपुर आएगी। यह टीम महापौर प्रमिला पांडेय, नगर आयुक्त सुधीर कुमार से कार्याें की समीक्षा करने के साथ ही शहर के 10 नागरिकों का स्वच्छता को लेकर फीडबैक भी लेगी, जिसकी टीम वीडियोग्राफी भी करेगी। फीडबैक के आधार पर ही शहर की 2025–26 की स्वच्छता रैंकिंग तय की जाएगी।