September 17, 2024
कानपुर। 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच भारत और बांग्लादेश के बीच ग्रीनपार्क स्टेडियम में प्रस्तावित टेस्ट मैच मुकाबले के लिए तैयारियों का दौर युद्ध स्तर पर शुरु कर दिया गया है। दर्शक क्षमता को बढाने से लेकर जर्जर दीर्घाओं की मरम्मत और प्लेयर्स पैवेलियन में रंग रोगन का काम भी ठेकेदारों की ओर से शुरु कर दिया गया है। साल 2013 में ग्रीनपार्क के मीडिया सेन्टर की छत पर बनवाए गए पोर्टा केबिन जिसमें मैच आफिशियल्स के साथ कमेन्ट्रेटरों का जत्था बैठकर सजीव प्रसारण में चार चांद लगाते आ रहे थे उसके जीर्णोंद्धार का भी काम तेजी के साथ शुरु करवाए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। छत पर बने कमेन्ट्री  बॉक्स के साथ ही इस बार स्टू्डियो को साउन्ड प्रूफ करवाए जा रहें है। टेस्ट  से पहले ही इस मुकाबले को लेकर हर अधिकारी दर्शक क्षमता को बढ़ाने की बात कहते है, क्योंकि ग्रीनपार्क की घटती दर्शक क्षमता भले ही शहर के अधिकारियों के लिए चिंता का विषय न हो लेकिन प्रदेश के अधिकारियों को इसकी काफी चिंता है।उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय ग्रीनपार्क की दर्शक क्षमता लगभग 14 से 15 हजार के आसपास है। हम लोग इसकी क्षमता बढ़ाने पर काम करे रहे रहे हैं।इसके लिए डी चेयर और ई बालकनी की तरफ सीटों की संख्या बढ़ाई जाएंगी। इसके अलावा वीआईपी और डायरेकडेट की तरफ भी कुछ सीटों की संख्या बढ़ाई जायगी ।इससे दर्शक क्षमता काफी हद तक बढ़ जाएगी।पूरे स्टेडियम में करीब 400 कुर्सियों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा जहां पर स्टेयर है वहां पर भी मरम्मत का काम होगा। इसके अलावा बिल्डिंग की रंग रौबन का काम शुरू हो गया है, जिसे जल्द ही पूरा करा लिया जाएगा।इससे पहले जब लोक निर्माण विभाग की तरफ से स्टेडियम का निरीक्षण किया गया था तो उस समय टीम ने जब सी बालकनी का नजारा देखा तो वह भी दंग रह गई थी।सरिया छत फाड़कर बाहर झांक रही हैं। बीम बीच से फट चुकी है। छज्जों में दरारे पड़ गई। टीम ने कहा कि इसका निरीक्षण आई आई टी  कानपुर द्वारा ही कराया जाएगा, क्यों कि यहां पर लगभग साढ़े पांच हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था है। इसलिए यहां पर किसी भी प्रकार का खतरा नहीं लिया जाएगा। पूरी बिल्डिंग मेंटिनेंस मांग रही है।यूपीसीए ने निर्णय लिया की अन्य दर्शक दीर्घा में सीटों की संख्या बढ़ा दी जाएगी, लेकिन सी बालकनी में किसी भी दर्शक को नहीं बैठाया जाएगा। इसके अलावा एसोसिएशन ने ये भी कहा था कि इस दर्शक दीर्घा में काफी काम कराना पड़ेगा और समय कम है, इसलिए इसका निर्माण मैच के बाद कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *