
संवाददाता
कानपुर। रावतपुर के राणा प्रताप नगर निवासी संतोष कुमार मेट्रो में ठेकेदार के अंडर में काम करते हैं। संतोष ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी उनके साथ किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। जबकि पूरा परिवार सचेंडी में रहता है।
पापा जल्दी आ जाओ, मुझे बचा लो…मुझे कोई गाड़ी में बैठाकर अगवा करके ले जा रहा है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये लोग कहां ले जा रहे हैं…।
इसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। पिता ने पुलिस को सूचना दी और रावतपुर थाने में बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके साथ ही अनहोनी की आशंका जताई है।
संतोष तीन महीने पहले ही बेटी को पढ़ाने के लिए कानपुर लेकर आए थे। बेटी रोजाना कोचिंग पढ़कर घर आ जाती थी, लेकिन कल शाम को वह कोचिंग से घर नहीं लौटी। बेटी का करीब 6 बजे फोन आया। वो बोली कि पापा मुझे बचा लो, मुझे कुछ लोग गाड़ी से अगवा करके ले जा रहे हैं।संतोष ने पूछा कि किस जगह पर हो, देखो आसपास कुछ लिखा होगा। तो बेटी बोली कुछ समझ नहीं आ रहा है। इसके बाद फोन कट गया। तब से लगातार फोन मिला रहे हैं। लेकिन फोन स्विच ऑफ है। पिता ने फौरन इसकी जानकारी डायल-112 पर दी।
इसके बाद उन्होंने रावतपुर थाने में तहरीर देकर बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मोबाइल नंबर के आधार पर उन्हें कई अहम इनपुट मिले हैं। जल्द ही बच्ची को बरामद करके आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।
पिता ने बताया कि बेटी ने कन्नौज के एक निजी स्कूल से हाई स्कूल और इंटर किया है। वह पढ़ लिख कर कुछ बनना चाहती थी, इसी वजह से जिद करके कानपुर में तैयारी करने के लिए आई थी। मैंने काफी खोजबीन करी लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। पिता ने अनहाेनी की आशंका जताई है।