
संवाददाता
कानपुर। जालौन के थाना कालपी के देवपुरा गांव निवासी सुखदेव के पुत्र सुशांत शिरोमणि सिंह ने आत्महत्या कर ली। सुशांत पुखरायां के सुभाष नगर मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई कर रहा था। उसके साथ उसका चचेरा भाई मयंक भी रहता था।
सुशांत ने कमरे में लगे कुंडे से रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों की हालत बेहद दयनीय है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।