
आ स. संवाददाता
कानपुर। एडवोकेट अमेंडमेंड बिल के विरोध में वकीलों की हड़ताल जारी है। बिल का विरोध करते करते हुए अधिवक्ताओं ने शताब्दी गेट पर सड़क पर बाइकें खड़ी कर रोड जाम कर दी और सड़क पर ही धरना देकर भाषणबाजी शुरू कर दी।
नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री कार्यालय में काम बंद कराया। इसके साथ ही ट्रेजरी कार्यालय का भी घेराव किया गया। करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर अधिवक्ता नारेबाजी कर रहे है।
एडवोकेट अमेंडमेंड बिल के विरोध में बीते शुक्रवार से अधिवक्ता हड़ताल पर है। बिल के विरोध में बार व लॉयर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आज वकीलों ने शताब्दी गेट पर धरना-प्रदर्शन किया। कल भी हम जीते थे… आज भी हम जीतेंगे… अधिवक्ता एकता जिंदाबाद… काला कानून वापस लो… के नारे लगाए गए । नारेबाजी के दौरान अधिवक्ताओं ने बिल की प्रतियां फूंकी।
नारेबाजी करते हुए वकीलों ने शताब्दी गेट पर सड़क के बीचों-बीच बाइक खड़ी कर रोड जाम कर दी। इस दौरान राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
चार पहिया वाहनों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदीवर बाजपेई व महामंत्री अमित सिंह ने कहा कि यह बिल अधिवक्ताओं के विरोध में है। उन्होंने कहा कि यह बिल संसद में नहीं रखा जाना चाहिए।