August 29, 2025

संवाददाता
कानपुर।
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज से लालकुआं के बीच नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 04117 प्रयागराज से 18 सितंबर से 6 नवंबर तक हर गुरुवार को चलेगी। यह ट्रेन प्रयागराज से रात 11:30 बजे रवाना होगी और फतेहपुर होते हुए कानपुर सेंट्रल रात 3:30 बजे पहुंचेगी। यहां 5 मिनट रुकने के बाद अगले स्टेशनों के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन दूसरे दिन दोपहर 12:45 बजे लालकुआं पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04118 लालकुआं से 19 सितंबर से 7 नवंबर तक हर शुक्रवार को दोपहर 2:50 बजे चलेगी। यह कानपुर सेंट्रल रात 11:35 बजे पहुंचेगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद चलकर अगले दिन सुबह 4:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। यह नई ट्रेन सेवा कानपुर से लालकुआं जाने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करेगी।