
आ स. संवाददाता
कानपुर। सम्पत्ति को लेकर एक पुत्र ही अपने पिता का दुश्मन बन गया। कैंसर पीड़ित पिता को प्रताड़ित करने के लिए बेटे ने सारी सीमायें पार कर दी। पिता ने काफी बर्दाश्त किया। मगर जब बात यहां आ पहुंची की बेटे ने पिता को धमकी दी कि सम्पत्ति मेरे हवाले कर दो और आराम से मर जाओ। तब पिता ने पुलिस का सहारा लिया। उसने बेटे समेत सात लोगों के खिलाफ कोहना थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। पुलिस के मुताबिक मामले में जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
तिलक नगर निवासी सुभाष चन्द्र गुप्ता ट्रांसपोर्टर हैं। वह कैंसर पीड़ित होने के साथ ही शुगर की भी बीमारी से ग्रसित हैं। सुभाष चन्द्र के मुताबिक उनका छोटा बेटा आशीष उनके घर व ट्रांसपोर्ट नगर स्थित उनके ऑफिस के मूल दस्तावेज अपने लोन व उधार को चुकता करने के लिए मांग रहा था। वह उनसे मूल दस्तावेज देने के लिए काफी समय से दबाव बना रहा था।
विगत 23 मार्च की शाम आशीष गुप्ता अचानक पिता सुभाष के कमरे में घुस गया। उसने पिता का गिरहबान पकड़ा और उन्हें गालियां दी। सुभाष के मुताबिक आशीष ने धमकी देते हुए कहा कि कितनी बार कहा है कि प्रापर्टी मेरे हवाले करके चुपचाप आराम से मर जाओ लेकिन तुझको समझ में नहीं आ रहा है। इसके बाद उसने पिता पर हाथ उठाया और जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। सुभाष के मुताबिक इस घटना ने उन्हें झकझोर कर रख दिया। वो काफी भयभीत हो गए।
सुभाष के मुताबिक 25 मार्च को दोपहर जब वो घर पर अकेले थे। इसी दौरान एक इनोवा गाड़ी से आधा दर्जन लोग उनके घर में घुस आए। गाड़ी से आए लोगों ने काला कोट और सफेद शर्ट पहनी हुई थी। सुभाष को शक है कि वो वकील थे। जिन्हें वो नहीं जानते। उनके हाथों में रायफल और बंदूकें थी। घर में आकर आरोपी गाली गलौज करने लगे। आरोपियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सुभाष से कहा कि तुम्हारे मकान पर कब्जा कर लेंगे। इसके बाद आरोपियों ने सुभाष को धमकाया और उनके जरुरी दस्तावेज व फाइल उनके यहां से जबरदस्ती छीन ले गए।
इंस्पेक्टर कोहना अवधेश कुमार ने बताया कि यह पारिवारिक विवाद है जिसमें पिता ने पुत्र समेत सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जुटाई जा रही है। जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।