August 2, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
पुलिस के सिपाही ने शादी का झांसा देकर युवती से महीनो तक बलात्कार किया। उसके गर्भवती होने के बाद गर्भपात करवाया। जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो उसको सांप से कटवा दिया। 
आरोपी सिपाही अयोध्या में तैनात है। पीड़िता ने रेउना थाने में तहरीर दी, मगर पुलिस ने कार्यवाई नहीं की। मामला रेउना थाना क्षेत्र का है। 

एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि मामले में पीड़िता की तहरीर पर आरोपी अनुज कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सिपाही की रिपोर्ट बनाकर अयोध्या भेजी जाएगी।
रेउना थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने बताया कि वो शौच के लिए निकली थी। रास्ते में सिपाही अनुज कुमार उसे जबरन गांव के बाहर स्थित घर पर ले गया। वहां पर उसने युवती से बलात्कार किया। 

अनुज ने युवती को शादी का झांसा देकर किसी से घटना के बारे में न बताने को कहा। लोकलाज के डर से पीड़िता ने किसी को घटना की जानकारी नहीं दी। इसी दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई। तब आरोपी अनुज ने उसे अपने मित्र सूरज के गांव शीतलपुर में छोड़ दिया। वहां पर गर्भपात कराने के बाद पीड़िता को उसके घर छोड़ गए। ज्यादा रक्तस्राव होने पर पीड़िता ने मां को पूरी घटना की जानकारी दी।
पीड़िता के मुताबिक, अनुज की पुलिस में नौकरी लगने के बाद उसने शादी करने से इनकार कर दिया। मगर सामाजिक दबाव के चलते जंगलेश्वर मंदिर नगेलिनपुर में लिखित समझौता करके शादी कर ली । साथ ही आश्वासन दिया कि जल्द ही वो सामाजिक शादी भी करेगा। इसके बाद आरोपी ने उसे अपनी बहन के घर पर  फतेहपुर में छोड़ दिया। 
पीड़िता के मुताबिक, जब उसने सामाजिक शादी का दबाव बनाया तो अनुज ने अपने घर में ही उसके साथ संबंध बनाए। इसके बाद उसने दो सपेरे बुलवाए और सांप से उसके पैरों पर कटवा दिया। इसके साथ सुई चुभो दी। हालत बिगड़ने पर उसे चार दिन आईसीयू में रखा गया। उसके पैरों में इनफेक्शन हो गया है, जिसका अभी भी इलाज चल रहा है।
एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि मामले में पीड़िता की तहरीर पर आरोपी सिपाही अनुज कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सिपाही की रिपोर्ट बनाकर अयोध्या भेजी जाएगी। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Related News