July 1, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  देर रात करीब 1 बजे शताब्दी नगर स्टेडियम के पीछे स्थित झुग्गी झोपड़ी में भीषण आग लग गई। मिनी कंट्रोल से सूचना मिलते ही सबसे पहले पनकी फायर स्टेशन से दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
आग की गंभीरता को देखते हुए फजलगंज से अतिरिक्त दमकल गाड़ियां भेजी गईं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को चारों तरफ से घेरकर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
घटनास्थल पर घरेलू सामान के साथ कई छोटे-बड़े गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गए थे। आग के विकराल रूप को देखते हुए किदवई नगर और लाटूश रोड से भी अतिरिक्त दमकल गाड़ियां बुलाई गईं।
झोपड़ियों में रखा हुआ घरेलू सामान पूरी तरह से जलने लगा था, जिसमें घरेलू सिलेंडर भी थे। आग लगने के समय सिलेंडर के विस्फोटो की आवाज बार-बार आ रही थी। 

हालांकि आग लगने के बाद झोपड़ी में रहने वाले लोगो ने बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली थी । कुछ लोग जो भीतर रह गए थे, उन्हें फायर कर्मियों और पुलिस ने बाहर निकाला। चारों तरफ से घेरकर दमकल की 7 गाड़ियों ने 2 घंटे के भीतर आग को पूरी तरह से बुझा दिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने बेहद सूझबूझ से काम लेते हुए आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।