August 2, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
श्याम नगर स्थित मोहिनी वाटिका में पारिवारिक होली मिलन और व्यापारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह शामियाना फर्नीचर एसोसिएशन की ओर से आयोजित किया गया। होली खेलूं मै तो सखियों के साथ कान्हा… भजन पर राधा–कृष्ण के रूप में सजे कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
पारिवारिक होली मिलन समारोह में व्यापारीयों व उनके परिजनों ने जमकर लुत्फ उठाया। सभी ने एक दूसरे को रंग–गुलाल लगाकर कर शुभकामनाएं दी। इस दौरान फूलों की होली का आयोजन भी किया गया । जिसमें व्यापारियों ने राधा–कृष्ण के भजनों में कलाकारों के साथ फूलों की होली खेली, इस दौरान भजनों पर व्यापारी जमकर थिरके।
इस आयोजन में टेंट, लाइट, कैटर्स, फ्लावर डेकोरेशन से जुड़े कारोबारियों ने एकजुट होकर हर समस्याओं के समाधान का संकल्प लिया। इस दौरान व्यापारियों को शाल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजन के दौरान बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, महामंत्री राकेश कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष चंद्र किशोर शुक्ला समेत अन्य लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 

Related News