—नाराज पार्षद ने किया प्रदर्शन।

संवाददाता
कानपुर। मेट्रो के कार्य के कारण साउथ जोन में नगर निगम की सीवर लाइन ध्वस्त हो गई, जिससे 6 वार्डों में सीवर भराव शुरू हो गया। सीवर लाइन के बैठने से परमपुरवा, चरण सिंह कॉलोनी, चावला मार्केट, जूही के क्षेत्रों में सीवर बैक फ्लो मारने लगा। समस्या बढ़ने पर क्षेत्रीय पार्षदों ने नगर निगम और जलकल के साथ ही मेट्रो को समस्या से अवगत कराया।
पार्षद नवीन पंडित ने बताया कि 6 वार्डों की करीब 2 लाख जनता के सामने सीवर की समस्या खड़ी हो गई है। अगर जल्द ही समस्या को दूर नहीं किया गया तो मुख्य मार्गों के साथ घरों के अंदर सीवर भरेगा।
गोविंद नगर के अंतर्गत सीवर लाइन ध्वस्त हो गई है। कानपुर मेट्रो कार्य की वजह से सीवर लाइन बैठने से नगर निगम की सीवर लाइन टूट गई है। नवीन पंडित ने बताया कि जूही की ओर से आ रही मोटी सीवर लाइन परमपुरवा, चावला मार्केट होते हुये सनिगवां तक जाती है।
सीवर लाइन ध्वस्त होने की वजह से फुल चलने लगी है। इससे कई स्थानों पर सीवर भर रहा है। पार्षद ने बताया कि वार्ड 93, 48, 16, 2, 7 और 14 में क्षेत्रों में सीवर भराव की समस्या हो सकती है।
पूर्व पार्षद सुनील कनौजिया ने बताया कि मेट्रो की लापरवाही से बड़ी सीवर लाइन जाम हो गई है। इसकी वजह से जूही बम्बुरहिया, धोबी तालाब में घरों की देहरी तक सीवर का पानी पहुंच गया है। भीषण गर्मी के चलते महामारी की आशंका बढ़ गई है।
नाराज पार्षद शालू कनौजिया ने सीवर के गंदे पानी में खड़े होकर प्रदर्शन किया। पार्षद शालू कनौजिया ने कहा कि मेट्रो की कंपनी सेम इंडिया की लगातार अनियमितता और लापरवाही की सजा जनता भुगत रही है। मेट्रो सेम इंडिया फर्म का बचाव करती है। पार्षद ने कहा मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव से मिलकर सेम इंडिया द्वारा टीपी नगर और जूही हमीरपुर रोड पर किए गए यूटीलिटी डायवर्जन की जांच की मांग करेंगे।
पार्षद ने बताया कि समस्या को नगर निगम और जलकल के अधिकारियों से बताया है। आज अगर अधिकारियों ने समस्या का संज्ञान नहीं लिया तो विरोध प्रदर्शन करेंगे।