February 5, 2025

आ स. संवाददाता

कानपुर। कई दिनों के बाद बुधवार की दोपहर जब सूर्य देव ने आंख खोली तो लोगों ने थोडी राहत की सांस ली, हालांकि शाम ढलते ही मौसम ने फिर से वही पुराना रूप अख्तियार किया और लोगों को एक बार फिर से घरों के  भीतर रहने  को विवश कर दिया। बुधवार की सुबह सर्दी अपना सितम ढा रही थी, जिसके चलते मानव और पशु –पक्षी भी सर्दी से बचने की जुगत ढूंढते रहे। 

कानपुर के मौसम विभाग के अनुसार, 10 जनवरी से फिर से मौसम बदलने के आसार जताए है जिसमें गरज-चमक के साथ बारिश और ओले भी पड़ने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। इस दौरान ज्यादातर इलाकों में सुबह और शाम को घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक पांच दिन ठंड और धुंध ऐसी ही रहेगी। 

मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि 10 जनवरी से फिर से मौसम बदलने के आसार है। गरज-चमक के साथ बारिश और ओले भी पड़ सकते हैं। इस दौरान ज्यादातर इलाकों में सुबह और शाम को घना कोहरा छाया रहेगा। 10 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा।अगले हफ्ते पश्चिमी विक्षोभ के असर से 11 व 12 जनवरी को कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की भी संभावना है। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है जिसके बाद हवाओं का चक्रवाती घेरा बनेगा, जिससे हवाएं तो थमेंगी लेकिन नमी आती रहेगी।उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से बराबर नमी आ रही है। इसकी वजह से बादल बन जाते हैं। साथ ही धुंध भी बनी रहेगी। इसकी वजह माहौल में ठंड और गलन का माहौल रहेगा। इसके अलावा जेट स्ट्रीम लगातार नीचे बनी हुई हैं। इसकी वजह से एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं।