
संवाददाता
कानपुर। प्राचीन श्री आनंदेश्वर मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर में रात 1:30 बजे मंगला आरती के बाद पट खोले गए।
मंदिर प्रशासन के अनुसार सुबह 7 बजे तक 50,000 से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे। मंगला आरती के समय ही मंदिर के बाहर 20,000 से अधिक भक्त कतार में खड़े थे।
मंदिर प्रशासन के अनुसार सावन के इस दूसरे सोमवार पर 2 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने पहुँचे।
कानपुर के आनंदेश्वर मंदिर में पहुंचकर जॉइन्ट पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार ने मंदिर के गेट पर फोर्स के साथ निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस चौकी में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम पहुंचकर भी निरीक्षण किया।
शहर के बिठूर घाट पर पहुंच कर लोगों से बातचीत की व्यवस्थाओं और सुरक्षा से संबंधित जानकारी ली।
सावन के सोमवार पर भक्त अलग-अलग घाटों में गंगा स्नान करने भी पहुंचते हैं। जिनमें सरसैया घाट ,सिद्धनाथ घाट ,बिठूर घाट, मेस्कर घाट में मुख्य रूप से श्रद्धालु जाते हैं। इसलिए यहां पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।






