July 1, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
स्वरूप नगर थाने से ग्वालिन चौराहा होते हुए मटका तिराहा तक सड़क का निर्माण जल्द शुरू होगा। नगर निगम ने सीएम ग्रिड योजना के तहत बनने वाली इस सड़क के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। 14 फरवरी को टेंडर कॉल किए जाएंगे। टेंडर खुलने के बाद सड़क का निर्माण कार्य इसी माह ही शुरू होगा। सड़क के बनने के बाद पॉश इलाके में रहने लोगों व यहां से गुजरने वाले राहगीरों को आराम हो जाएगा।
सीएम ग्रिड योजना के तहत शामिल शहर की सड़कों का निर्माण कार्य अब शुरू हो रहा है। करीब 10 सड़कों को बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। योजना के फेज 2 में थाना स्वरूप नगर से मटका तिराहा वाया ग्वालिन चौराहा तक निर्माण होना है। इस 1.50 किमी. लंबी सड़क के निर्माण में 18.31 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वर्तमान में यह सड़क बहुत खराब है। फुटपाथ यहांपर एकदम गायब हो चुका है। जबकि सड़क पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं।
बरसात के दिनों में यहां फुटपाथ पर जलभराव होता है। सड़क पर मार्गप्रकाश की व्यवस्था भी खराब है। रात में यहां अंधेरा रहता है, इससे राहगीरों को दिक्कत होती है।
सीएम ग्रिड योजना के तहत शहर की 3 और सड़कें बनेंगी। नगर निगम ने 141.10 करोड़ रुपये से सड़कों को बनाने के लिये अतिरिक्त कार्ययोजना तैयार की है। शासन से अनुमोदन के लिये निर्माण एजेंसी अर्बन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर एजेंसी ने पत्र भेजा है।
तीसरे चरण के तहत आर्य नगर से गैस्ट्रोलीवर अस्पताल, घंटाघर से मुरे कंपनी रोड और सचान चौराहा बर्रा से रतनलाल नगर तक सड़कें बनेंगी।

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार जल्द ही शासन से अनुमति मिलेगी। जिसके बाद टेंडर प्रक्रिया की शुरुआत होगी।