December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  मुगुल रोड से मखोली होते हुए रेउना तक जाने वाली सड़क के दोनों ओर उगी बड़ी-बड़ी झाड़ियों के कारण राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति ग्रामीण क्षेत्र में यातायात को प्रभावित कर रही है।
शाम होते ही इन झाड़ियों के कारण रास्ता ठीक से दिखाई नहीं देता, जिससे आने-जाने वालों को दिक्कत होती है। बारिश और तेज हवाओं के कारण कई बार झाड़ियाँ सड़क पर गिर जाती हैं, जिससे चार पहिया वाहनों के साथ साइकिल और दोपहिया वाहन चालकों को निकलने में मुश्किल होती है।
इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते हैं। कुछ स्थानों पर झाड़ियों के अत्यधिक घने होने के कारण सामने से आते वाहन दिखाई नहीं देते, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
ग्रामीण अशोक निषाद, महेंद्र, आयु दीक्षित, बबलू सिंह और रोहित सविता सहित अन्य लोगों का कहना है कि यदि इन मार्गों की झाड़ियों की सफाई करा दी जाए, तो राहगीरों और स्थानीय निवासियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी।
इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के जेई बाबू ने बताया कि उन्हें सड़क के दोनों ओर झाड़ियों के होने की जानकारी नहीं थी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इसके लिए अलग से कोई बजट जारी नहीं होता है। हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि ऐसी स्थिति है, तो जांच कराकर जनहित में सड़क के दोनों ओर की झाड़ियों को साफ कराया जाएगा।