July 14, 2025

संवाददाता

कानपुर। यूपी संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा  यूपीकैटेट-2025 का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। स्नातक में कुशीनगर के कौशल सिंह,मास्टर्स में मैनपुरी जनपद के आशुतोष शर्मा एवं पीएचडी पाठ्यक्रम में सर्वोच्च स्थान बांदा के आलोक साहू ने प्राप्त किया है। परीक्षा परिणाम की घोषणा  कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उच्च अधिकारियों की मौजदूगी में कृषि निदेशालय लखनऊ में की । 

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने बताया कि यूपी कैटेट 2025 में इस बार छात्रों की सफलता का प्रतिशत पूर्व वर्षों की तुलना में अधिक रहा है। इससे ये पता चलता है कि युवाओं में कृषि शिक्षा के क्षेत्र में रुझान बढ़ रहा है। कुलपति डॉ. सिंह ने बताया कि परिणाम की घोषणा पूर्व निर्धारित समय के अुनसार करी गई है। कुलपति ने बताया कि अलग-अलग पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में कुल 18 हजार 560 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।इसमें स्नातक स्तर पर 13 हजार 954, मास्टर्स स्तर के 3236, एमबीए में 524 और पीएचडी कुल 1304 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। कुल 17 हजार 71 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें स्नातक पाठ्यक्रमों में 12 हजार 360,मास्टर्स पाठ्यक्रमों में 3054 एमबीए पाठ्यकम में 482 और पीएचडी पाठ्यक्रमों में 1205 अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुल सचिव डॉ. पी के उपाध्याय ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों को पांचों कृषि विश्वविद्यालय जिसमें चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर,आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या ,सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ,बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा एवं गौतम बुद्ध कृषि विश्वविद्यालय कुशीनगर के स्नातक, मास्टर्स एवं पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीटें आवंटित होंगी। सीएसए विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने छात्र छात्राओं को सलाह दी है कि वे अधिक जानकारी हेतु यूपीकैटेट एवं विश्वविद्यालय की निर्धारित वेबसाइटो का अवलोकन करते रहे।