July 1, 2025

संवाददाता

कानपुर। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने चार पुलिस अफसरों को इधर से उधर किया है। नए अफसरों की कानपुर में तैनाती के बाद यह फेरबदल किया गया है। जिससे कानपुर में पुलिसिंग को और बेहतर किया जा सके।
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि एडीसीपी साउथ महेश कुमार को हटाकर अब उनकी जगह पर योगेश कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। जबकि महेश कुमार को एडीसीपी एलआईयू के साथ-साथ एडीसीपी कानून-व्यवस्था एवं लाइंस का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
जबकि वाराणसी से ट्रांसफर होकर आए राजेश पांडेय को पुलिस कमिश्नर का स्टाफ ऑफिसर के साथ-साथ एडीसीपी सेंट्रल की जिम्मेदारी और यूपी-112 व मीडिया संबंधी कार्यों के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जबकि एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह को अब एडीसीपी महिला अपराध की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। जल्द ही ये सभी अफसर अपनी-अपनी नई जिम्मेदारियों को संभाल लेंगे।