October 18, 2025

संवाददाता
कानपुर।
बिल्हौर नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार के आरोप सिद्ध हो गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के लोक शिकायत पोर्टल पर मिली शिकायत की जांच में कुल 13 बिंदुओं पर अनियमितताएं पाई गईं। उपजिलाधिकारी न्यायिक विवेक मिश्रा की अध्यक्षता वाली समिति ने यह जांच की थी।
यह शिकायत अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, बिल्हौर, अंजनी मिश्रा के खिलाफ दर्ज की गई थी। 
उपजिलाधिकारी न्यायिक बिल्हौर, कानपुर नगर, विवेक मिश्रा की अध्यक्षता में एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया था। इस समिति ने अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की।
जांच रिपोर्ट में कार्यों की गुणवत्ता असंतोषजनक पाई गई। इसके अतिरिक्त, जनरेटर के लॉग बुक जैसे अभिलेखों के रखरखाव, नवीन निर्माण में पुरानी ईंटों के सदुपयोग और नई लाइटों के स्थान पर पुरानी लाइटों के सदुपयोग संबंधी अभिलेखीकरण में भी निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था।
शासन ने इस प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए निदेशक, नगर निकाय निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।