कानपुर। तेज बारिश से भीगी हैलट अस्पताल की 4 फीट ऊंची दीवार शनिवार देर रात अचानक भर-भराकर गिर पड़ी। हैलट अस्पताल के जच्चा -बच्चा विभाग के समीप ये 4 फिटी दीवार वार्ड में भर्ती महिला के तीमारदार की स्कूटी पर गिरी। हालांकि वह समय अस्पताल के अन्दर थे तो किसी प्रकार की जनहानि नही हो सकी। अच्छी बात यह रही कि इस दीवार के गिरने से किसी को भी चोट नहीं आई, जबकि जहां पर दीवार गिरी थी उसी के बगल में एक चाय दुकान भी है। दीवार के ठीक पीछे तीमारदार की एक स्कूटी खड़ी थी, जो कि मलबे के नीचे दब गई थी। तेज बारिश होने के कारण सब लोग इधर-उधर छत के नीचे बैठे हुए थे, तभी अचानक से पहले दीवार के नीचे की एक ईंट गिरी। इसके कुछ हीं देर बाद दीवार अचानक से गिर पड़ी। इससे आसपास मौजूद तीमारदारों में हड़कंप मच गया। तभी वहां मौजूद गार्ड ने लोगों को शांत कराकर वहां से लोगों को हटाया। यदि घटना दिन में होती तो शायद बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि दीवार के ठीक पीछे ही लोग पेड़ की छांव के लिए वहां पर बैठ जाते हैं। इसके अलावा दीवार के ठीक दूसरी तरफ चाय का होटल बना हुआ है। दिन में वहां करीब 8 से 10 लोग मौजूद रहते हैं। ऐसे में अगर दीवार गिरती तो किसी न किसी को गंभीर चोट जरूर लग सकती थी।हैलट के जच्चा –बच्चा वार्ड में भर्ती मरीजों के तीमारदारों के मुताबिक ये हादसा अगर रात के बजाए दिन में हुआ होता तो जान-माल का नुकसान हो सकता था।