March 15, 2025

आ स. संवाददाता

कानपुर।  कर्नल सीके नायडू ट्राफी का मुकाबला ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। 10 से 13 फरवरी के बीच उत्तर प्रदेश और झारखंड के बीच यह क्वार्टर फाइनल मैच होगा। यूपी के घरेलू मैदान में झारखंड के साथ ट्राफी का ये दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
लीग चरण में अभी तक खेले गए मुकाबलों में यूपी की टीम अपने ग्रुप में सबसे ऊपर है। टीम अजेय प्रदर्शन दिखाते हुए ग्रुप बी में सात मैच में चार में जीत दर्ज करते हुए 87 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। वहीं, दूसरी ओर ग्रुप डी में 65 अंकों के साथ झारखंड की टीम दूसरे स्थान पर चल रही है। इसलिए दोनों टीमें यहां पर जीत के इरादे से उतरेंगी।
इस मैच से ही सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम का रास्ता साफ होगा। इसके लिए दोनों टीमें अपने प्रदर्शन में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। कर्नल सीके नायडू ट्राफी में इस सीजन का ग्रीनपार्क स्टेडियम में ये सबसे अहम मुकाबला माना जा रहा है।
घरेलू श्रंखला में उप्र की टीम ने अभी तक खेले गए मुकाबलों में सौराष्ट्र को 8 विकेट से, दिल्ली को 4 विकेट से, जम्मू – कश्मीर को पारी और 113 रन से और नागालैंड को एक पारी और 236 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए जीत हासिल की हैं। वहीं, घरेलू मैदान ग्रीनपार्क में उप्र को गोवा और छत्तीसगढ़ के साथ पहली पारी में बढ़त हासिल कर ड्रा खेलना पड़ा था।
यूपी की टीम इस लीग के सबसे अहम मुकाबले में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए पूरी तैयारी से उतरेगी।