आ स. संवाददाता
कानपुर। सुरक्षा के मजबूत इंतजामों के बीच रमजान के दूसरे जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई।
होली के त्योहार के साथ-साथ नमाज की व्यवस्था को लेकर पुलिस, पीएसी और आरएएफ जैसी सुरक्षा बलों ने संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में कड़ी निगरानी बनाए रखी। नमाज से पहले ही इन क्षेत्रों में रूट मार्च, ड्रोन और सीसीटीवी के माध्यम से लगातार निगरानी की गई, जिससे शहर में शांति बनी रही।
शहर के यतीमखाना, बाबूपुरवा सहित एक दर्जन से अधिक मस्जिदों पर भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए। नमाज शुरू होने से पहले ही, करीब दोपहर 12 बजे, सुरक्षा बलों ने सक्रिय होकर रूट मार्च शुरू कर दिया। नमाज के दौरान अधिकारी और सुरक्षा बल सड़कों पर गश्त करते रहे, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। नमाज के शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
होली के मद्देनजर शहर की कई ऐतिहासिक मस्जिदों ने जुमे की नमाज के समय में परिवर्तन किया। कुछ मस्जिदों में नमाज का समय आगे बढ़ाकर दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे के बीच रखा गया, जबकि कुछ मस्जिदों में दो बार नमाज भी अदा की गई।
इस तरह, कानपुर में होली और जुमे की नमाज दोनों ही शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हुए।
पुलिस और प्रशासन की सतर्कता और मेहनत के कारण शहर में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सका और लोगों ने त्योहार और इबादत दोनों को खुशी और शांति के साथ मनाया।